शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी
361. कोई छात्र पुस्तक पढ़ते समय आँखों पर बहुत दबाव डालता है, आप उसकी कठिनाई को क्या मानते हैं ?
- (A) यह उसकी आदत हो सकती है
- (B) वह शरारतन ऐसा कर रहा होगा
- (C) उसकी आँख कमजोर हो सकती है
- (D) उसे पढ़ना नहीं आता है
362. यदि स्कूल में पुरे समय तक बच्चों को शिक्षा कार्यक्रमों में पूरी तरह व्यस्त रखा जाए, तो आपके ख्याल से कौन-सी समस्या पैदा नहीं होगी ?
- (A) गृह-कार्य देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
- (B) छात्रों को स्कूल के बाद ट्यूशन पढ़ने की जरूरत नहीं होगी
- (C) अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी
- (D) छत्रों में पढ़ने के प्रति रूचि में कमी नहीं आएगी
363. हमारे देश के संविधान में किसके लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था है ?
- (A) सभी छात्रों के लिए
- (B) सभी नागरिकों के लिए
- (C) सभी छत्रों और प्रौढ़ों के लिए
- (D) 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए
364. वर्धा शिक्षा सम्मेलन ने किस बारे में अपनी सिफारिश की थी ?
- (A) स्त्रियों की शिक्षा के बारे में
- (B) अनिवार्य सैनिक शिक्षा के बारे में
- (C) प्राइमरी शिक्षा के बारे में
- (D) शिक्षा को रोजगार-उन्मुख बनाने के बारे में
365. बेसिक शिक्षा के अध्यापकों की ट्रेनिंग के लिए पहला ट्रेनिंग स्कूल कहाँ खोला गया था ?
- (A) बनारस में
- (B) वर्धा में
- (C) नागपुर में
- (D) अलीगढ़ में
366. इस समय शिक्षा का विषयः ?
- (A) संघ सूची में
- (B) किसी भी सूची में
- (C) राज्य सूची में
- (D) समवर्ती सूची में है
367. शिक्षण अभियोग्यता का अर्थ है ?
- (A) शिक्षक बनने की इच्छा
- (B) शिक्षण कार्य में लगन
- (C) शिक्षक का कार्य करने हेतु अपेक्षित सभी योग्यताएं
- (D) इनमें से कोई नहीं
368. कक्षा में अनुशासनहीनता की समस्या पैदा होने की आशंका रहती है, यदि ?
- (A) बच्चों की आयु में बहुत विषमता हो
- (B) बच्चों को व्यस्त रखने के लिए पूरा काम न दिया जाए
- (C) बच्चों की संख्या मानदण्ड से बहुत अधिक हो
- (D) ये सभी
369. जब शिक्षक स्वयं अपनी कक्षा के छात्रों की परीक्षा की कापियां जांचता है तो इस बात की संभावना होती है कि वह ?
- (A) सभी छात्रों को पास कर देगा
- (B) कुछ छात्रों को जान बूझ कर कम नम्बर देगा
- (C) कुछ छात्रों को जान बूझ कर अधिक नम्बर देगा
- (D) B और C दोनों
370. शिक्षा एक त्रिकोणीय प्रक्रिया है, इसके तीनों कोण हैं ?
- (A) छात्र, शिक्षक, सामाजिक परिवेश
- (B) पाठशाला, छात्रा, शिक्षक
- (C) छात्र, पाठशाला, ज्ञानार्जन
- (D) अध्यापक, छात्र, ज्ञान
0 Comments