Reasoning Question In Hindi

31. एक खास कोड में RAIL को 5796 लिखा जाता है और TAPE को 3748 लिखा जाता है, उस कोड में PAIR को कैसे लिखा जाता है ?

  • (A) 4795
  • (B) 4785
  • (C) 3795
  • (D) 8795

32. निम्नलिखित पांच में चार किसी प्रकार समान हैं इसलिए उनका एक समूह बनता है, वह एक कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है ?

  • (A) गुलाब
  • (B) कमल
  • (C) चमेली
  • (D) गेंदा

33. कितने सार्थक अंग्रेजी शब्द EPRY से प्रत्येक अक्षर को एक शब्द में एक बार इस्तेमाल करते हुए बनाए जा सकते हैं ?

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 4 से अधिक

34. प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अक्षर UTB से कितने अर्थपूर्ण शब्द बन सकते हैं ?

  • (A) एक
  • (B) दो
  • (C) तीन
  • (D) कोई भी नहीं

35. निम्नलिखित में से विषम शब्द चुनिए ?

  • (A) खाड़ी
  • (B) द्वीप
  • (C) प्रायद्वीप
  • (D) अंतरीप


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *