Reasoning Question In Hindi
101. यदि दक्षिण-पूर्व उत्तर हो जाए, उत्तर-पूर्व पश्चिम हो जाए और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे तो पश्चिम क्या होगा ?
- (A) दक्षिण-पश्चिम
- (B) उत्तर-पश्चिम
- (C) उत्तर-पूर्व
- (D) दक्षिण-पूर्व
102. एक दिन मैं और आप सुबह के वक्त आपस में एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थे जिससे मेरी छाया आपके दाईं और बन रही थी, आप किस दिशा की ओर देख रहे थे ?
- (A) पूर्व
- (B) दक्षिण
- (C) उत्तर
- (D) पश्चिम
103. गरिमा का परिचय देते हुए राकेश ने कहा कि उसके पिताजी मेरे पिताजी के इकलौते पुत्र है, आप बताइए कि राकेश गरिमा से किस प्रकार संबंधित है ?
- (A) भाई
- (B) मामा
- (C) चाचा
- (D) पिता
104. रघु तथा बाबू जुड़वाँ हैं, बाबू की बहन रीमा है, रीमा का पति राजन है, रघु की माँ लक्ष्मी है, लक्ष्मी का पति राजेश है, तदनुसार, राजेश का राजन से क्या रिश्ता है ?
- (A) चाचा
- (B) चचेरा भाई
- (C) दामाद
- (D) ससुर
105. फातिमा ने अपने पति से मुस्तफा का परिचय करते हुए कहा कि उसके भाई के पिता मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र हैं, मुस्तफा का फातिमा से क्या संबंध है ?
- (A) चाची
- (B) माता
- (C) भतीजी
- (D) बहन
0 Comments