Reasoning Question In Hindi
111. एक दिन सूर्यास्त के समय A, B आमने-सामने खड़े थे, यदि की B परछाई उसके ठीक बाईं ओर पड़ रही थी, तो A किस ओर मुँह करके खड़ा था ?
- (A) उत्तर
- (B) दक्षिण-पूर्व
- (C) उत्तर -पूर्व
- (D) पश्चिम
112. एक व्यक्ति अपने कार्यालय के लिए उत्तर दिशा की ओर चलता है, वह बाईं ओर घुमा और फिर दाईं ओर घुमा ओर फिर दाईं ओर घुमा, वह किस दिशा की ओर मुँह करके चल रहा है ?
- (A) उत्तर
- (B) पूर्व
- (C) पश्चिम
- (D) दक्षिण
113. मैं एक नदी के किनारे पीठ करके खड़ा हूँ, पानी में स्वतन्त्र रूप से बहती हुई कोई वस्तु मेरी बाईं ओर से दाईं ओर जा रही है, नदी पश्चिम से पूर्व की ओर बह रही है, तो मेरा मुँह किस ओर है ?
- (A) उत्तर
- (B) दक्षिण
- (C) पश्चिम
- (D) पूर्व
114. यदि परसों शुक्रवार था, तो आगामी परसों के बाद तीसरा दिन क्या होगा ?
- (A) बृहस्पतिवार
- (B) रविवार
- (C) शनिवार
- (D) शुक्रवार
115. यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है, तो किसी अधिवर्ष में माह की पहली तारीख को कौन-सा दिन होगा ?
- (A) मंगलवार
- (B) शुक्रवार
- (C) बुधवार
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments