छत्तीसगढ़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान
111. छत्तीसगढ़ का विख्यात चित्रकूट जलप्रपात किस प्रदेश में स्थित है ?
- (A) बघेलखण्ड पठार
- (B) दण्डकारण्य प्रदेश
- (C) जशपुर-सामरी प्रदेश
- (D) छत्तीसगढ़ बेसिन
112. महानदी की सहायक नदी है ?
- (A) कवर्धा
- (B) धमतरी
- (C) बस्तर
- (D) कोरिया
113. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक कौन-सी मिट्टी पायी जाती है ?
- (A) काली मिट्टी
- (B) कन्हार मिट्टी
- (C) लाल-पीली मिट्टी
- (D) मटासी मिट्टी
114. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है ?
- (A) पैरी परियोजना
- (B) कोडार परियोजना
- (C) महानदी परियोजना
- (D) जोंक परियोजना
115. किस सिंचाई परियोजना का नामकरण मिनीमाता के नाम पर हुआ है ?
- (A) केलो
- (B) गंगरेल
- (C) हसदो बांगो
- (D) सिकासार
0 Comments