उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

551. खेल का सामान बनाने के उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख केन्द्र कौन से नगर में है?

  • (A) बरेली व मुजफ्फरनगर
  • (B) मुरादाबाद व इलाहाबाद
  • (C) आगरा व मेरठ
  • (D) कानपुर व सहारनपुर

552. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित स्थानों में से किस स्थान पर खेल प्रशिक्षण स्टेडियम नहीं है?

  • (A) मेयोहाल, इलाहाबाद
  • (B) लखनऊ
  • (C) जौनपुर
  • (D) आगरा

553. उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध खिलाड़ी कु. वीणा भूषण किस खेल से सम्बन्धित है?

  • (A) तैराकी
  • (B) बैडमिंटन
  • (C) एथलेटिक्स
  • (D) टॆबल टेनिस

554. उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी मुहम्मद कैफ किस खेल से सम्बन्धित है?

  • (A) क्रिकेट
  • (B) एथलेटिक्स
  • (C) तैराकी
  • (D) टेबल टेनिस

555. उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी मेजर ए. के. सिंह ने किस खेल में विश्व रिकार्ड बनाया?

  • (A) तैराकी
  • (B) नौकायन
  • (C) वॉलीबॉल
  • (D) हॉकी

556. उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी सुरेश रैना किस खेल से सम्बन्धित है?

  • (A) क्रिकेट
  • (B) बैडमिंटन
  • (C) शूटिंग
  • (D) हॉकी

557. विश्व रिकार्ड बनाने वाले कैप्टन एस. शेखर किस खेल से सम्बन्धित हैं?

  • (A) बॉडी बिल्डिंग
  • (B) नौकायन
  • (C) हॉकी
  • (D) बैडमिंटन

558. उत्तर प्रदेश के किस खिलाड़ी ने ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल 2014 में स्वर्ण पदक जीता है?

  • (A) पवन कुमार
  • (B) अमित कुमार
  • (C) जीतू राय
  • (D) साक्षी मलिक

559. निम्नलिखित में से कौन सा राजनेता उत्तर प्रदेश का रहने वाला नहीं है?

  • (A) महात्मा गांधी
  • (B) पं. मदन मोहन मालवीय
  • (C) पं. मोतीलाल नेहरु
  • (D) डाॅ. कैलाशनाथ काटजू

560. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का कौन सा व्यक्ति राजनिति से संबंधित नहीं है ?

  • (A) जोश मलीहाबादी
  • (B) चौधरी चरण सिंह
  • (C) आचार्य नरेन्द्र देव
  • (D) सी. वाई. चिंतामणि

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *