राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
106. राजस्थान में सर्वाधिक नदी किस सम्भाग में है ?
- (A) उदयपुर सम्भाग
- (B) गंगानगर
- (C) कोटा सम्भाग
- (D) इनमें से कोई नहीं
107. पंडोह बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
- (A) रावी
- (B) सिंध
- (C) व्यास
- (D) सतलज
108. नक्की झील राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
- (A) नागौर
- (B) जालौर
- (C) सिरोही
- (D) पाली
109. आना सागर झील किस जिले में है ?
- (A) टोंक
- (B) उदयपुर
- (C) अजमेर
- (D) झालावाड़
110. राजस्थान की वह झील जो मीठे पानी की नहीं है, वह है ?
- (A) सिलीसेढ़
- (B) जयसमंद
- (C) फाईसागर
- (D) पंचपद्रा
0 Comments