राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
136. निम्न प्रकार की वनस्पतियों में कौन-सी वनस्पति राजस्थान में प्राप्य नहीं है ?
- (A) उष्णकटिबंधीय कंटीली
- (B) उष्णकटिबंधीय शुष्क
- (C) उष्णकटिबंधीय मरुस्थलीय
- (D) उष्णकटिबंधीय तट पतझड़ी
137. सागवान रोपण हेतु सबसे उपयुक्त जिला है ?
- (A) जालौर एवं सिरोही
- (B) भरतपुर एवं अलवर
- (C) श्रीगंगानगर एवं बीकानेर
- (D) बाँसवाड़ा एवं उदयपुर
138. सेवण घास किस जिले में विस्तृत रूप से उगती है ?
- (A) बाड़मेर
- (B) सीकर
- (C) जैसलमेर
- (D) जोधपुर
139. निम्नांकित जिलों में से किसमें वन क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत पाया जाता है ?
- (A) करौली
- (B) बांसवाड़ा
- (C) सिरोही
- (D) उदयपुर
140. रेगिस्तान का कल्पवृक्ष है ?
- (A) बबूल
- (B) खेजड़ी
- (C) रोहिड़ा
- (D) फोग
0 Comments