राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
281. राजस्थान में सबसे बड़ा दुग्ध शीतायन केंद्र कहाँ पर है ?
- (A) बीकानेर
- (B) जयपुर
- (C) भरतपुर
- (D) जोघपुर
282. राजस्थान के किस नगर को झीलों का नगर कहाँ जाता है ?
- (A) धौलपुर
- (B) जैसलमेर
- (C) जयपुर
- (D) उदयपुर
283. राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान कहाँ स्थित है ?
- (A) जोघपुर
- (B) अजमेर
- (C) जयपुर
- (D) बीकानेर
284. वनस्पति विद्यापीठ की स्थापना किसने की थी ?
- (A) जयनारायण व्यास
- (B) हीरालाल शास्त्री
- (C) भैरोसिंह शेखावत
- (D) हरिदेव जोशी
285. राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय जिसकी स्थापना 1987 ई. में हुई किस स्थान पर स्थित है ?
- (A) उदयपुर
- (B) जोधपुर
- (C) अजमेर
- (D) बीकानेर
0 Comments