History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

161. वह प्रथम भारतीय विद्वान् कौन था, जिसने गणित को एक पृथक विषय के रूप में स्थापित किया ?

  • (A) धन्वन्तरि
  • (B) आर्यभट्ट
  • (C) वराहमिहिर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

162. दिलवाड़ा मंदिर कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) इंदौर
  • (B) पारसनाथ पर्वत
  • (C) आबू पर्वत
  • (D) आबू पर्वत

163. खुजराहो स्थित मंदिर का निर्माण किसने किया था ?

  • (A) बुंदेला राजपूत
  • (B) सिंधिया
  • (C) चंदेल राजपूत
  • (D) होल्कर

164. लिंगराज मंदिर की नींव डाली थी ?

  • (A) नरसिंहदेव ने
  • (B) ययाति केसरी ने
  • (C) प्रताप रुद्रदेव ने
  • (D) केसरी ने

165. उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था ?

  • (A) राणा कुम्भा
  • (B) राणा सांगा
  • (C) राणा हमीर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

166. सेन वंश का स्थापक था ?

  • (A) बल्लाल सेन
  • (B) सामंत सेन
  • (C) विजय सेन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

167. पाल वंश का संस्थापक था ?

  • (A) धर्मपाल
  • (B) देवपाल
  • (C) गोपाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

168. अजयपाल संस्थापक थे ?

  • (A) अजमेर के
  • (B) भरतपुर के
  • (C) अलवर के
  • (D) इनमें से कोई नहीं

169. किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था ?

  • (A) हर्ष
  • (B) धर्मपाल
  • (C) विजयसेन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

170. विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम है ?

  • (A) देवपाल
  • (B) नरेन्द्रपाल
  • (C) धर्मपाल
  • (D) नयपाल

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *