History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान
401. जगदीशपुर के राजा थे ?
- (A) नाना साहब
- (B) कुँवर सिंह
- (C) लक्ष्मीबाई
- (D) तात्या टोपे
402. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया ?
- (A) खान बहादुर खां
- (B) रानी राम कुआंरि
- (C) कुँवर सिंह
- (D) तात्या टोपे
403. गडकरी विद्रोह का केन्द्र था ?
- (A) बिहारशरीफ
- (B) सिलहट
- (C) सूरत
- (D) कोल्हापुर
404. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था ?
- (A) जयश्री
- (B) अहल्या
- (C) मणिकर्णिका
- (D) इनमें से कोई नहीं
405. वर्ष के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया ?
- (A) मंगल पाण्डे
- (B) कुँवर सिंह
- (C) लक्ष्मीबाई
- (D) नाना साहब
406. बिरसा मुण्डा का कार्य-क्षेत्र कौन-सा था ?
- (A) राँची
- (B) अलीपुर
- (C) बलिया
- (D) चम्पारन
407. अखिल भारतीय किसान सभा सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गई ?
- (A) मद्रास
- (B) पटना
- (C) लखनऊ
- (D) कलकत्ता
408. किसने नारा दिया मानव के लिए एक धर्म, एक जाति एक ईश्वर ?
- (A) श्री नारायण गुरु
- (B) महात्मा गाँधी
- (C) ई वी, रामास्वामी नायकर
- (D) ज्योतिबा फूले
409. बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ?
- (A) राजेन्द्र प्रसाद ने
- (B) जमनालाल बजाज ने
- (C) वल्लभ भाई पटेल ने
- (D) विनोबा भावे ने
410. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना ज्योतिबा फूले ने की ?
- (A) दलित वर्ग मिशन समाज
- (B) दलित वर्ग मिशन समाज
- (C) बहुजन समाज
- (D) सत्यशोधक समाज
0 Comments