History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान
421. निम्नलिखित यूरोपियनों में से कौन-सा एक स्वतंत्रता-पूर्व भारत में व्यापारी के रूप में सबसे अंत में आये ?
- (A) डच
- (B) पुर्तगाली
- (C) फ्रांसीसी
- (D) इंग्लिश
422. अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किये, वह था ?
- (A) बाबर
- (B) औरंगजेब
- (C) जहाँगीर
- (D) अकबर
423. सिंधु सभ्यता के घर किससे बनाए जाते थे ?
- (A) ईट से
- (B) लकड़ी से
- (C) पत्थर से
- (D) बाँस से
424. हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी ?
- (A) 1935 ई.
- (B) 1942 ई.
- (C) 1901 ई.
- (D) 1921 ई.
425. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग हड़प्पा काल की मुद्राओं के निर्माण में मुख्य रूप से किया गया था ?
- (A) टेराकोटा
- (B) लोहा
- (C) ताबाँ
- (D) कांसा
426. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराण शहर था ?
- (A) पंजाब
- (B) हड़प्पा
- (C) मोहनजोदड़ो
- (D) सिंघ
427. प्लासी की लड़ाई में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया ?
- (A) राबर्ट क्लाइव ने
- (B) वारेन हेस्टिंग्स ने
- (C) हेक्टर मुनरो ने
- (D) इनमें से कोई नहीं
428. बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व करने वाला था ?
- (A) चार्ल्स आयर कूट ने
- (B) राबर्ट क्लाइव ने
- (C) हेक्टर मुनरो ने
- (D) वारेन हेस्टिंग्स ने
429. ठगी प्रथा के उन्मूलन से संबद्ध गवर्नर जनरल थे ?
- (A) बैंटिक
- (B) रिपन
- (C) डलहौजी
- (D) कार्नवालिस
430. अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था ?
- (A) राजपूतों ने
- (B) मराठों ने
- (C) सिक्खों ने
- (D) मुगलों ने
0 Comments