Chemistry GK In Hindi-रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
211. काँच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) हाइड्रोजन फ्लोराइड
- (B) नाइट्रिक अम्ल
- (C) सल्फ्यूरिक अम्ल
- (D) इनमें से कोई नहीं
212. मानव अमाशय में पाया जाने वाला अम्ल है ?
- (A) HF
- (B) HI
- (C) HCI
- (D) इनमें से कोई नहीं
213. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का अन्य नाम क्या है ?
- (A) मार्शल अम्ल
- (B) म्यूरिएटिक अम्ल
- (C) ओलियम
- (D) इनमें से कोई नहीं
214. वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) नाइट्रोजन
- (B) हीलियम
- (C) हाइड्रोजन
- (D) ऑक्सीजन
215. सामान्यतः निम्न में किसे भविष्य का ईंधन कहा जाता है ?
- (A) मिथेन
- (B) हाइड्रोजन
- (C) प्राकृतिक गैस
- (D) ये सभी
216. सामान्य किस्म का कोयला है ?
- (A) बिटुमिनस
- (B) पीट
- (C) लिग्नाइट
- (D) कोयला
217. खाना पकाने के तेल को किस प्रक्रिया द्वारा वनस्पति घी में परिवर्तित किया जा सकता है ?
- (A) आसवन
- (B) उपचयन
- (C) हाइड्रोजनीकरण
- (D) इनमें से कोई नहीं
218. भारी जल एक प्रकार का है ?
- (A) मन्दक
- (B) ईंधन
- (C) शीतलक
- (D) अयस्क
219. सभी जैव योगिकों का अनिवार्य मूल तत्व क्या है ?
- (A) ऑक्सीजन
- (B) कार्बन
- (C) नाइट्रोजन
- (D) गन्धक
220. पेन्सिल का लेड है ?
- (A) चारकोल
- (B) कोयला
- (C) ग्रेफाइट
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments