Chemistry GK In Hindi-रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
221. ऑक्सीजन की खोज किसने की ?
- (A) रदरफोर्ड
- (B) डेवी
- (C) प्रीस्टले
- (D) इनमें से कोई नहीं
222. निम्न में से किस एक का ईंधन मान अधिकतम होता है ?
- (A) प्राकृतिक गैस
- (B) हाइड्रोजन
- (C) चारकोल
- (D) इनमें से कोई नहीं
223. जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना शुरू करता है, उसे उस पदार्थ को कहतें है ?
- (A) ज्वलन ताप
- (B) उष्मीय ताप
- (C) कैलोरी मान
- (D) ये सभी
224. श्वसन किस प्रकार की दहन क्रिया है ?
- (A) मन्द दहन
- (B) विस्फोट दहन
- (C) द्रुत दहन
- (D) स्वत दहन
225. भूरा कोयला के नाम से जाना जाता है ?
- (A) लिग्नाइट
- (B) बिटुमिनस
- (C) पीट
- (D) इनमें से कोई नहीं
226. निम्नलिखित में से कौन जीवाश्म ईंधन नहीं है ?
- (A) कोयला
- (B) नाइट्रोजन
- (C) पेट्रोलियम
- (D) जल गैस
227. निम्नलिखित में से कौन ईंधन तत्व नहीं है ?
- (A) रेडियम
- (B) थोरियम
- (C) हीलियम
- (D) यूरेनियम
228. निम्नलिखित में से किस ईंधन से वातावरण में न्यूनतम प्रदूषण फैलता है ?
- (A) हाइड्रोजन
- (B) डीजल
- (C) कोयला
- (D) इनमें से कोई नहीं
229. प्रेट्रोल से लगनेवाली आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) सोडा अम्ल वाला
- (B) पाउडर वाला
- (C) झाग वाला
- (D) इनमें से कोई नहीं
230. वायु से हल्की गैस है ?
- (A) प्रोपेन
- (B) ऑक्सीजन
- (C) क्लोरीन
- (D) अमोनिया
0 Comments