Chemistry GK In Hindi-रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

271. मोती मुख्य रूप से बना होता है ?

  • (A) कैल्सियम सल्फेट
  • (B) कैल्सियम कार्बोनेट
  • (C) कैल्सियम ऑक्साइड
  • (D) कैल्सियम ऑक्जेलेट

272. ताप जिप्सम क्या है ?

  • (A) चूना
  • (B) नीला थोथा
  • (C) ब्लीचिंग पाउडर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

273. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके ऑक्सीजन पैदा नहीं करती है ?

  • (A) कैडमियम
  • (B) लिथियम
  • (C) सोडियम
  • (D) पोटैशियम

274. रासायनिक दृष्टि से सिन्दूर है ?

  • (A) मरक्यूरिक सल्फाइड
  • (B) पोटैशियम नाइट्रेट
  • (C) कैल्सियम कार्बोनेट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

275. ओडियो और वीडियो टेप पर कौन-सा रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है ?

  • (A) आयरन ऑक्साइड
  • (B) सिल्वर आयोडाइड
  • (C) सोडियम हाईड्राक्साइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

276. जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं होता है ?

  • (A) कॉपर
  • (B) जिंक
  • (C) सिल्वर
  • (D) निकेल

277. स्टील में कार्बन का प्रतिशत होता है ?

  • (A) 0.1 से 1.5
  • (B) 1.5 से 3.0
  • (C) 3.0 से 4.0
  • (D) 4.0 से 6.0

278. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक मात्रा में समुद्र में पाया जाता है ?

  • (A) एल्युमिनिय
  • (B) लिथियम
  • (C) आयरन
  • (D) मसोडियम

279. यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्वरूप अन्ततः क्या बनता है ?

  • (A) रेडियम
  • (B) सीसा
  • (C) पोलोनियम
  • (D) थोरियम

280. निम्नलिखित में से सर्वोत्तम ऊष्मा सुचालक है ?

  • (A) एल्कोहॉल
  • (B) पानी
  • (C) ईथर
  • (D) पारद

    Categories: Chemistry GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *