Chemistry GK In Hindi-रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
281. काँच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है ?
- (A) कोबाल्ट ऑक्साइड
- (B) निकेल ऑक्साइड
- (C) फेरस ऑक्साइड
- (D) इनमें से कोई नहीं
282. स्वचालित वाहन निर्वातक का सर्वाधिक अविषालु धातु प्रदूषक है ?
- (A) लेड
- (B) मरकरी
- (C) कैडमियम
- (D) कॉपर
283. पीतल में कौन-सी धातुएँ होती हैं ?
- (A) तांबा एवं लोहा
- (B) तांबा एवं निकेल
- (C) तांबा एवं जस्ता
- (D) निकेल एवं लोहा
284. प्लास्टर ऑफ पेरिस रासायनिक रूप से है ?
- (A) कैल्सियम ऑक्साइड
- (B) कैल्सियम सल्फेट
- (C) कैल्सियम कार्बोनेट
- (D) कैल्सियम ऑक्जेलेट
285. मायोग्लोबिन में कौन-सी धातु होती है ?
- (A) ताँबा
- (B) लोहा
- (C) सोना
- (D) चाँदी
286. आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
- (A) सोडियम
- (B) स्ट्रान्शियम
- (C) बेरियम
- (D) मैग्नीशियम
287. प्याज-लहसून में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होता है ?
- (A) लीथियम
- (B) क्लोरीन
- (C) पोटैशियम
- (D) सोडियम
288. भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध नाभिकीय ईंधन है ?
- (A) यूरेनियम
- (B) प्लूटोनियम
- (C) रेडियम
- (D) थोरियम
289. निम्नलिखित में से कौन-सा एक यशद पुष्प कहलाता है ?
- (A) जिंक ऑक्साइड
- (B) जिंक क्लोराइड
- (C) जिंक नाइट्रेट
- (D) जिंक ब्रोमाइड
290. निम्नलिखित में से किस एक में रजत नहीं होता है ?
- (A) जर्मन सिल्वर
- (B) हॉर्न सिल्वर
- (C) रूबी सिल्वर
- (D) लूनर कास्टिक
0 Comments