Chemistry GK In Hindi-रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
311. नींबू खट्टा किस कारण से होता है ?
- (A) लैक्टिक अम्ल
- (B) एसीटिक अम्ल
- (C) साइट्रिक अम्ल
- (D) टार्टरिक अम्ल
312. अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
- (A) लैक्टिक अम्ल
- (B) टार्टरिक अम्ल
- (C) साइट्रिक अम्ल
- (D) एसीटिक अम्ल
313. इमली में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
- (A) एसीटम अम्ल
- (B) ब्यूटिरम अम्ल
- (C) ऑक्जैलम अम्ल
- (D) टार्टरिक अम्ल
314. फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है ?
- (A) ब्यूटिरम अम्ल
- (B) टार्टरिक अम्ल
- (C) ऑक्जैलिक अम्ल
- (D) इनमें से कोई नहीं
315. मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी प्रायः बनी होती है ?
- (A) कैल्सियम ऑक्ज़ैलेट की
- (B) मैग्नीशियम सल्फेट की
- (C) सोडियम एसीटेट की
- (D) कैल्सियम की
316. निम्न में से किस उर्वरक में सबसे अधिक नाइट्रोजन तत्व होता है ?
- (A) यूरिया
- (B) अमोनियम नाइट्रोजन
- (C) पोटैशियम नाइट्रेट
- (D) अमोनियम फॉस्फेट
317. निम्नलिखित में से कौन शुष्क धुलाई के काम आता है ?
- (A) क्लोरोबेन्जीन
- (B) हाइड्रोक्सिबेन्जीन
- (C) बेन्जीन
- (D) नाइट्रोबेन्जीन
318. गैमेक्सीन है एक ?
- (A) कवकनाशक
- (B) कीटाणुनाशक
- (C) अपतृणनाशक
- (D) पीड़कनाशक
319. निम्न में विद्युत् का सबसे अच्छा चालक है ?
- (A) सिलिकल
- (B) सिरामिक
- (C) कॉपर
- (D) लोहा
320. सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है ?
- (A) प्लेटिनम
- (B) एलुमिनियम
- (C) ताँबा
- (D) पारा
0 Comments