Chemistry GK In Hindi-रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

441. हाइड्रोजन को वायु में जलाने पर प्राप्त होता है ?

  • (A) हाइड्रोजन क्लोराइड
  • (B) एल्कोहॉल
  • (C) जल
  • (D) ईथर

442. वनस्पति घी के निर्माण में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (D) नियॉन

443. आयतन के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है ?

  • (A) 1:8
  • (B) 2:1
  • (C) 1:2
  • (D) 8:1

444. भार के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है ?

  • (A) 1:8
  • (B) 8:1
  • (C) 1:2
  • (D) इनमें से कोई नहीं

445. भारी जल की खोज किसने की ?

  • (A) रैमजे
  • (B) एच. यूरे
  • (C) रोन्टजन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

446. क्वार्टज किससे बनता है ?

  • (A) कैल्सियम सल्फेट से
  • (B) सोडियम सिलिकेट से
  • (C) सोडियम हाइड्राइड से
  • (D) कैल्सियम सिलिकेट से

447. पौधे नाइट्रोजन किस रूप में ग्रहण करते हैं ?

  • (A) अमोनिया के रूप में
  • (B) नाइट्रोजन के रूप में
  • (C) नाइट्रिक अम्ल के रूप में मुक्त
  • (D) नाइट्रेट्स के रूप में

448. बढ़ते हुए पौधों को निम्नलिखित में से किस तत्व की सबसे अधिक मात्रा में आवश्यकता होती है ?

  • (A) कैल्सियम
  • (B) फॉस्फोरस
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) लौह

449. प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय निम्न में से कौन-सा गैस उत्पन्न होता है ?

  • (A) नाइट्रोजन ऑक्साइड
  • (B) ओजोन
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) मिथेन

450. डॉक्टरों द्वारा एनस्थीसिया के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) नाइट्रस ऑक्साइड
  • (C) नाइट्रोजन ऑक्साइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Chemistry GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *