अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान
181. विश्व में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्थान है ?
- (A) पहला
- (B) दूसरा
- (C) तीसरा
- (D) चौथा
182. इन्द्रधनुषीय क्रांति का संबंध है ?
- (A) नीली क्रान्ति से
- (B) हरित क्रान्ति से
- (C) श्वेत क्रान्ति से
- (D) इनमें से सभी
183. भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ?
- (A) आन्ध्र प्रदेश
- (B) मध्य प्रदेश
- (C) कर्नाटक
- (D) हरियाणा
184. भारत में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ?
- (A) मध्य प्रदेश
- (B) हरियाणा
- (C) आन्ध्र प्रदेश
- (D) उत्तर प्रदेश
185. मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या किस देश में है ?
- (A) इंग्लैंड
- (B) अमेरिका
- (C) चीन
- (D) रूस
186. विश्व में सेलफोन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?
- (A) चीन
- (B) अमेरिका
- (C) फ्रांस
- (D) भारत
187. केन्द्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद है ?
- (A) प्रतिरक्षा व्यय
- (B) ब्याज भुगतान
- (C) केंद्रीय आयोजना
- (D) इनमें से कोई नहीं
188. निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है ?
- (A) आय कर
- (B) सम्पत्ति कर
- (C) दान कर
- (D) निगम कर
189. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है ?
- (A) राजकोषीय घाटा
- (B) राजस्व घाटा आय
- (C) प्राथमिक घाटा
- (D) इनमें से कोई नहीं
190. भारत सरकार के बजट के आँकड़ों में कुल व्यय और कुल प्रप्तियों के बीच अंतर को क्या कहते हैं ?
- (A) राजकोषीय घाटा
- (B) राजस्व घाटा
- (C) बजटीय घाटा
- (D) चालू घाटा
0 Comments