अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान

231. राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गरीबी का अनुमान लगाने के लिए योजना आयोग किसके सूत्र का प्रयोग करता है ?

  • (A) डांडेकर एवं रथ
  • (B) डी. टी. लकड़ावाला
  • (C) बी. एस. मिन्हास
  • (D) इनमें से कोई नहीं

232. निर्धनता का सर्वाधिक प्रकोप वाला राज्य है ?

  • (A) बिहार व उड़ीसा
  • (B) बिहार व झारखण्ड
  • (C) बिहार व म. प्र.
  • (D) बिहार व उ. प्र.

233. UNDP की मानव विकास रिपोर्ट में भारत को किस श्रेणी में रखा गया है ?

  • (A) मध्यम मानव विकास श्रेणी
  • (B) उच्च मानव विकास श्रेणी
  • (C) निम्न मानव विकास श्रेणी
  • (D) अति निम्न मानव विकास श्रेणी

234. योजनाकाल में राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान घटा है ?

  • (A) कृषि
  • (B) विनिर्माण
  • (C) बैंकिंग
  • (D) परिवहन

235. भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित होती है ?

  • (A) वित्त मंत्रालय द्वारा
  • (B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा
  • (C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
  • (D) योजना आयोग द्वारा

236. भारत में स्थिर मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद के प्राक्कलन के लिए वर्तमान में आधार वर्ष है ?

  • (A) 1999-2000
  • (B) 2000-2001
  • (C) 2002-2003
  • (D) 2006-2007

237. जिस मुद्रा में भुगतान करने पर लेनदार कानूनी तौर पर स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकता है, उसे कहते हैं ?

  • (A) दुर्लभ मुद्रा
  • (B) विधिग्राह्य मुद्रा
  • (C) सुलभ मुद्रा
  • (D) गर्म मुद्रा

238. मुद्रा स्फीति से बाजार की वस्तुएँ ?

  • (A) सस्ती हो जाती है
  • (B) प्रचुरता से मिलती है
  • (C) बिल्कुल नहीं मिलती है
  • (D) महँगी हो जाती है

239. वह अवस्था जिसमें मुद्रा का मूल्य गिर जाता है और कीमतें बढ़ जाती है, कहलाती है ?

  • (A) मुद्रा स्फीति
  • (B) रिसेशन
  • (C) मुद्रा अवस्फीति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

240. अर्थव्यवस्था की वैसी स्थिति जिसमें मुद्रा स्फीति के साथ मन्दी की स्थिति होती है, कहलाती है ?

  • (A) इन्फ्लेशन
  • (B) रिफ्लेशन
  • (C) स्टेगफ्लेशन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Economics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *