अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान

381. पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था है ?

  • (A) योजना आयोग
  • (B) वित्त आयोग
  • (C) राष्ट्रीय विकास परिषद
  • (D) केन्द्रीय कैबिनेट

382. विशेष आर्थिक जोन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया, वर्ष ?

  • (A) 2004 में
  • (B) 2005 में
  • (C) 2006 में
  • (D) 2007 में

383. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किस तिथि को हुआ ?

  • (A) 16 अगस्त 1950
  • (B) 6 अगस्त 1952
  • (C) 16 अगस्त 1952
  • (D) 1 अप्रैल 1951

384. सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की विश्व की 100 कम्पनियों में भारत की एकमात्र कम्पनी कौन-सी है ?

  • (A) विप्रो
  • (B) बी. एस. एन. एल.
  • (C) इन्फोसिस
  • (D) रिलायंस

385. ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध किससे था ?

  • (A) औद्योगिक रुग्णता
  • (B) शेयर घोटाला
  • (C) चीनी घोटाला
  • (D) चारा घोटाला

386. सुन्दर राजन समिति का सम्बन्ध किससे है ?

  • (A) पेट्रोलियम
  • (B) लघु उद्योग
  • (C) विद्युत्
  • (D) शिक्षा

387. रंगराजन समिति का सम्बन्ध किस घटक से था ?

  • (A) अवमूल्यन
  • (B) कर संशोधन
  • (C) कृषि मूल्य नीति
  • (D) भुगतान सन्तुलन घाटा

388. शंकरलाल गुरु समिति का सम्बन्ध किससे था ?

  • (A) कृषि विपणन
  • (B) कृषि निर्यात
  • (C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
  • (D) कृषि उत्पादन

389. नरसिम्हन समिति का सम्बन्ध है ?

  • (A) भारी उद्योग के विकास में
  • (B) बैंक क्षेत्र के सुधार में
  • (C) बीमा क्षेत्र के सुधार में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

390. विश्व में रेशम उत्पादन में अग्रणी राष्ट्र है ?

  • (A) चीन
  • (B) कोरिया
  • (C) भारत
  • (D) जापान

    Categories: Economics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *