Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान
291. किसी क्षेत्र को अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र घोषित करने का अधिकार किसे है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) उपराष्ट्रपति
- (C) राष्ट्रपति
- (D) वित्त मंत्री
292. अशोक मेहता समिति किससे सम्बन्धित था ?
- (A) केन्द्र राज्य सम्बन्ध
- (B) बैंकिंग प्रणाली में सुधार
- (C) पंचायती राज
- (D) आर्थिक सुधार
293. भारत में पंचायती राज प्रारंभ किया गया ?
- (A) 1956 ई.
- (B) 1957 ई.
- (C) 1958 ई.
- (D) 1959 ई.
294. भारत के सविंधान में प्रथम संशोधन हुआ था ?
- (A) 1950 में
- (B) 1951 में
- (C) 1952 में
- (D) 1954 में
295. किस सविंधान संशोधन अधिनियम द्वारा वयस्क मताधिकार की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई ?
- (A) 42 वाँ
- (B) 44 वाँ
- (C) 61 वाँ
- (D) 75 वाँ
296. 42 वें सविंधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया नया अनुच्छेद अंबंधित है ?
- (A) सम्पत्ति के अधिकार से
- (B) भूमि सुधार से
- (C) मूल कर्तव्यों से
- (D) व्यवसाय से
297. भारतवर्ष में मताधिकार की आयु को किस ढंग से 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई ?
- (A) कार्यपालक आदेश द्वारा
- (B) संसदीय आदेश द्वारा
- (C) संवैधानिक संशोधन के द्वारा
- (D) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा
298. वह संवैधानिक संशोधन कौन-सा है, जिसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर प्रतिबंध लगाया गया था ?
- (A) 1984 का 50 वाँ संशोधन
- (B) 1986 का 53वाँ संशोधन
- (C) 1985 का 52 वाँ संशोधन
- (D) 1986 का 54वाँ संशोधन
299. भारतीय संविधान के संशोधन में से कौन-सा संशोधन केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के आकार को सिमित करता है ?
- (A) 78 वाँ संशोधन
- (B) 91 वाँ संशोधन
- (C) 90 वाँ संशोधन
- (D) 92 वाँ संशोधन
300. संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है ?
- (A) 2
- (B) 3
- (C) 4
- (D) 5
0 Comments