Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान
351. भारत में पंचवर्षीय योजना अन्तिम रूप से अनुमोदित की जाती है ?
- (A) राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
- (B) निर्वाचन आयोग द्वारा
- (C) वित्त आयोग द्वारा
- (D) योजना आयोग द्वारा
352. वित्त आयोग क्या है ?
- (A) वार्षिक निकाय
- (B) स्थायी निकाय
- (C) त्रिवार्षिक निकाय
- (D) पंचवर्षीय निकाय
353. वित्त आयोग की स्थपना किसके द्वारा होती है ?
- (A) वित्त मंत्रालय
- (B) राष्ट्रपति
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) इनमें से कोई नहीं
354. वित्त आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) प्रधानमंत्री
- (C) मंत्रिमंडल
- (D) संसद
355. वित्त आयोग का गठन कितनी अवधि के लिए होता है ?
- (A) 2 वर्ष
- (B) 5 वर्ष
- (C) प्रतिवर्ष
- (D) राष्ट्रपति की इच्छानुसार
356. केन्द्र और राज्य में राजस्व के वितरण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निम्नलिखित में कौन निभाता है ?
- (A) योजना आयोग
- (B) राष्ट्रीय विकास परिषद
- (C) वित्त आयोग
- (D) अन्तर्राजीय परिषद
357. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वित्त आयोग का कार्य नहीं है ?
- (A) व्यापार कर का विभाजन
- (B) आयकर विभाजन
- (C) उत्पाद शुल्क का विभाजन
- (D) सहायतार्थ अनुदान
358. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है ?
- (A) एन. के. पी. साल्वे
- (B) के. संथानम
- (C) के. सी. पन्त
- (D) के. सी. नियोगी
359. भारत में किस प्रकार की प्रशाशनिक सेवाएँ हैं ?
- (A) अखिल भारतीय सेवा
- (B) प्रान्तीय सेवा
- (C) केन्द्रीय सेवा
- (D) ये सभी
360. अखिल भारतीय सेवा नहीं है ?
- (A) भारतीय प्रशासनिक सेवा
- (B) भारतीय राजस्व सेवा
- (C) भातीय पुलिस सेवा
- (D) भारतीय वन सेवा
0 Comments