Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान

551. लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) कृष्णमूर्ति राव
  • (B) अनन्तशयनम आयंगर
  • (C) हुकुम सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

552. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा का नेतृत्व करता है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) लोकसभाध्यक्ष
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) उपराष्ट्रपति

553. संघीय मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?

  • (A) गृह मंत्री
  • (B) कैबिनेट सचिव
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) प्रधानमंत्री

554. प्रधानमंत्री को उसके पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) सर्वोच्च न्यायालय
  • (C) उपराष्ट्रपति
  • (D) लोकसभाध्यक्ष

555. भारत के प्रधानमंत्री ?

  • (A) नियुक्त होते हैं
  • (B) मनोनीत होते हैं
  • (C) चयनित होते हैं
  • (D) निर्वाचित होते हैं

556. प्रधानमंत्री पद पर सर्वाधिक समय तक कौन आसीन रहा ?

  • (A) चौधरी चरण सिंह
  • (B) इन्दिरा गाँधी
  • (C) लाल बहादुर शास्त्री
  • (D) जवाहरलाल नेहरू

557. किस प्रधानमंत्री ने एक बार पद से हटने के पश्चात दोबारा पद संभाला था ?

  • (A) इन्दिरा गाँधी
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) लाल बहादुर शास्त्री
  • (D) मोरारजी देसाई

558. सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति हैं ?

  • (A) राजीव गाँधी
  • (B) आई. के. गुजराल
  • (C) चौधरी चरण सिंह
  • (D) मोरारजी देसाई

559. भारतीय संविधान का आप किस प्रकार वर्णन करेंगे ?

  • (A) बहुत छोटा एवं सुसंहत
  • (B) यह लिखित संविधान नहीं है
  • (C) विश्व के सबसे विस्तृत संविधान में से एक
  • (D) आकर में मध्यम

560. भारत का संविधान मान्यता प्रदान करता है ?

  • (A) धार्मिक एवं भाषायी अल्पसंख्यकों को
  • (B) केवल धार्मिक अल्पसंख्यकों को
  • (C) केवल भाषायी अल्पसंख्यकों को
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Political GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *