कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान- Computer GK In Hindi
कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण Questions यहाँ पे Listed हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं
और आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी।
171. रिज्यूमे बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?
- (A) Pagemaker
- (B) Ms-Word
- (C) Java
- (D) (A) और (B)
172. MS-Word किसका उदाहरण है ?
- (A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- (B) ऑपरेटिंग सिस्टम
- (C) कम्पाइलर
- (D) रनिंग प्रोग्राम
173. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्शन को क्या कहा जाता है ?
- (A) प्रोग्राम कोड
- (B) सोर्स कोड
- (C) ह्यूमन कोड
- (D) सिस्टम कोड
174. एक बार में एक स्स्टमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है ?
- (A) इंटरप्रिंटर
- (B) कम्पाइलर
- (C) कनवर्टर
- (D) इंस्ट्रक्शन्स
175. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है ?
- (A) बूटिंग
- (B) स्टार्टिंग
- (C) रीबूटिंग
- (D) सैकंड-स्टार्टिंग
176. POST का पूरा नाम क्या है ?
- (A) Program On Self Test
- (B) Program On System Test
- (C) Power On Self Test
- (D) Power On System Test
177. लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है ?
- (A) ओपन सोर्स
- (B) प्रॉपराइटरी
- (C) शेयरवेयर
- (D) हिडेन टाइप
178. जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं ?
- (A) पैरेलल प्रोसैसिंग
- (B) डबल प्रोसैसिंग
- (C) डुप्लिकेट प्रोसैसिंग
- (D) सीक्वेंशियल प्रोसैसिंग
179. मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर क्या उपयोग करते हैं ?
- (A) डेस्कटॉप
- (B) टर्मिनल
- (C) हैंडहेल्ड
- (D) नोड
180. किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं ?
- (A) मेश
- (B) रिंग
- (C) बस
- (D) स्टार
0 Comments