सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
211. ‘जवाहर सुरंग’ किस राज्य में है ?
- (A) गोवा में
- (B) उत्तराखण्ड में
- (C) जम्मू कश्मीर में
- (D) इनमें से कोई नहीं
212. ‘शक्ति स्थल’ कहाँ स्थित है ?
- (A) इलाहाबाद
- (B) लखनऊ
- (C) दिल्ली
- (D) पटना
213. ‘बीबी का मकबरा’ कहाँ स्थित है ?
- (A) हैदराबाद में
- (B) इलाहाबाद में
- (C) औरंगाबाद में
- (D) लखनऊ में
214. नंदी हिल्स किस शहर के निकट स्थित है ?
- (A) हुबली
- (B) मैसूर
- (C) चेन्नई
- (D) देहरादून
215. ‘विद्यासागर सेतु’ कहाँ स्थित है ?
- (A) नई दिल्ली
- (B) मुम्बई
- (C) बंगलौर
- (D) कोलकाता
216. बुलन्द दरवाजा का निर्माण किसने बनवायी ?
- (A) अकबर
- (B) जहांगीर
- (C) शाहजहाँ
- (D) औरंगजेब
217. दिल्ली का प्रसिद्ध वेधशाला है ?
- (A) संसद भवन
- (B) विज्ञान भवन
- (C) जंतर-मंतर
- (D) लाल किला
218. दिल्ली स्थित ‘लालकिला’ का निर्माण किसने कराया ?
- (A) बाबर
- (B) हुमायूं
- (C) शाहजहाँ
- (D) अकबर
219. ‘कुतुबमीनार’ का मुख्य भाग किसने बनवाया ?
- (A) इल्तुतमिश ने
- (B) रजिया सुल्तान ने
- (C) कुतुबद्दीन एबक ने
- (D) बलबन ने
220. शान्ति निकेतन की स्थापना किसने की ?
- (A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
- (B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
- (C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
- (D) दादाभाई नौरोजी
0 Comments