सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

401. किसने पंचायती राज को ” आधुनिक लोकतंत्र की पाठशाला ” कहा है ?

  • (A) गांधी जी ने
  • (B) अम्बेडकर ने
  • (C) जवाहर नेहरू ने
  • (D) तिलक ने

402. ‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई?

  • (A) इटली
  • (B) भारत
  • (C) सिंगापुर
  • (D) जापान

403. किसने कहा था कि ”हिन्दू और मुसलमान” भारत की दो आँखें हैं?

  • (A) मिर्जा गुलाम हैदर
  • (B) सर सैदय अहमद खाँ
  • (C) रशिद अहमद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

404. यंग हसबेंड मिशन क्यों भेजा गया था?

  • (A) बर्मा पर अधिकार करने के लिए
  • (B) ईरान में फ्रांसीसी साम्राज्यवाद रोकने के लिए
  • (C) तिब्बत में रूस का षडयन्त्र विफल करने के लिए
  • (D) नेपाल पर प्रभुत्व जमाने के लिए

405. भारत में लोक सेवा आयोग की प्रथम बार स्थापना किस अधिनियम के द्वारा हुई?

  • (A) गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1935
  • (B) काउनिसल एक्ट, 1909
  • (C) गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1919
  • (D) इणिडयन काउनिसल एक्ट, 1892

406. बंगाल के प्रथम पीढ़ी के अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त नवयुवक पर निम्नलिखित में किसका प्रभाव सबसे अधिक पड़ा?

  • (A) केशवचन्द्र सेन
  • (B) राजा राममोहन राय
  • (C) विलियम डेरोजियो
  • (D) विलियम कैरे

407. ‘पाकिस्तान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?

  • (A) मोहम्मद इकबाल
  • (B) सर सैदय अहमद
  • (C) चौधरी रहमत अली
  • (D) मोहम्मद अली जिन्ना

408. भारत छोड़ो आन्दोलन के नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए ब्रिटिश शासक द्वारा चलाया गया आपरेशन था ?

  • (A) आपरेशन थंडर वोल्ट
  • (B) आपरेशन ब्लू स्टार
  • (C) आपरेशन जीरो आवर
  • (D) आपरेशन रियंडर पेस्ट

409. 1936 के चुनाव में संयुक्त प्रान्त में कौन भारतीय महिला मंत्री बनी?

  • (A) उमा नेहरू
  • (B) हंसा मेहता
  • (C) स्वरूप रानी नेहरू
  • (D) विजयलक्ष्मी पंडित

410. निम्नलिखित में से किसने कम से कम दो बार नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया?

  • (A) विंस्टन चर्चिल
  • (B) जार्ज चौपाक
  • (C) ओक्टैवियो पाज
  • (D) मैडम क्यूरी

    Categories: GK Quiz

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *