भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान – India Gk In Hindi
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण
Questions यहां पे Listed है।
तो इस तरह आप इस पेज के सारे Questions पढ़ के भारत के बारे में वो सब जान सकते जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।
- (A) गोदावरी
- (B) दामोदर
- (C) पेरियार
- (D) हुगली
98. भारत में किस राज्य को भारत का खाद्यान्न भण्डार के रूप में जाना जाता है ?
- (A) उत्तर प्रदेश
- (B) पंजाब
- (C) हरियाणा
- (D) तमिलनाडु
99. शान्त घाटी स्थित है ?
- (A) तमिलनाडु में
- (B) हिमाचल प्रदेश में
- (C) केरल में
- (D) अरुणाचल प्रदेश में
100. मदुरै कहाँ है ?
- (A) तमिलनाडु में
- (B) आन्ध्र प्रदेश में
- (C) सिक्किम में
- (D) मेघालय में
101. भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
- (A) कोलकाता में
- (B) लखनऊ में
- (C) दार्जिलिंग में
- (D) इनमें से कोई नहीं
102. भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्त्रोत है ?
- (A) नाभिकीय ऊर्जा
- (B) कोयला
- (C) पेट्रोल
- (D) जल विद्युत
103. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस मनाया जाता है ?
- (A) 25 मार्च
- (B) 28 फरवरी
- (C) 22 दिसम्बर
- (D) 5 जून
104. भारत के तट रेखा की लम्बाई है ?
- (A) 1500 किमी.
- (B) 6100 किमी
- (C) 6590 किमी
- (D) 6500 किमी
105. भारत में समुद्री तट रेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है ?
- (A) 10
- (B) 8
- (C) 9
- (D) 6
106. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणी नोक है ?
- (A) कैलीमेयर प्वाइण्ट
- (B) केप केमोरिन
- (C) इन्दिरा प्वाइण्ट
- (D) इनमें से कोई नहीं
107. भारत का सबसे दक्षिणी बिन्दु है ?
- (A) केप केमोरिन
- (B) कैलीमेयर प्वाइण्ट
- (C) इन्दिरा प्वाइण्ट
- (D) नॉरीमन प्वाइण्ट
108. भारत और चीन के बीच कौन-सी रेखा सीमा निर्धारण करने का कार्य करती है ?
- (A) रेडक्लिफ रेखा
- (B) डूरण्ड रेखा
- (C) मैकमोहन रेखा
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments