भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान India Gk In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण
Questions यहां पे Listed है।

तो इस तरह आप इस पेज के सारे Questions पढ़ के भारत के बारे में वो सब जान सकते जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।

Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।
373. मत्तूर गांव जहां के निवासी संस्कृत बोलने के लिए जाने जाते हैं, किस प्रदेश में है?
  • (A) कर्नाटक
  • (B) आंध्र प्रदेश
  • (C) तेलंगाना
  • (D) तमिलनाडु

374. बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस नामक विश्व धरोहर स्थल किस प्रदेश में है?

  • (A) गोवा
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) मणिपुर
  • (D) तमिलनाडु

375. मड़ई त्यौहार किस प्रदेश का आदिवासी त्यौहार है?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) कर्नाटक
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) छत्तीसगढ़

376. दप्पू नृत्य किस प्रदेश का नृत्य है?

  • (A) गुजरात
  • (B) पश्चिम बंगाल
  • (C) कर्नाटक
  • (D) आंध्र प्रदेश

377. शेषेर कविता निम्नलिखित में किसकी रचना है?

  • (A) रविंद्र नाथ टैगोर
  • (B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
  • (C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
  • (D) भारतेंदु हरिश्चंद्र

378. भारत दुर्दशा के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?

  • (A) भारतेंदु हरिश्चंद्र
  • (B) हरिशंकर परसाई
  • (C) महादेवी वर्मा
  • (D) गोपालचंद्र गिरिधरदास

379. भारत के अलावा तमिल भाषा कहाँ की आधिकारिक भाषा है?

  • (A) श्रीलंका और सिंगापुर
  • (B) मॉरिशस और सिंगापुर
  • (C) श्रीलंका और मलेशिया
  • (D) इंडोनेशिया और मलेशिया

380. सबरीमाला किस प्रदेश में है?

  • (A) केरल
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) कर्नाटक
  • (D) आंध्र प्रदेश

381. रम्मन किस प्रदेश का त्यौहार है?

  • (A) उत्तराखंड
  • (B) पंजाब
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) उत्तर प्रदेश

382. प्रसिद्ध नाबाकलेबर त्यौहार किस प्रदेश से संबंधित है?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) राजस्थान
  • (D) उड़ीसा

383. निम्नलिखित में किस मंदिर को ब्लैक पैगोड़ा कहा जाता है?

  • (A) लिंगराज मंदिर, भुवनेश्वर
  • (B) सूर्य मंदिर कोणार्क
  • (C) मीनाक्षी मंदिर, मदुरै
  • (D) जगन्नाथ मंदिर, पुरी

384. कला घोड़ा नामक कला त्यौहार किस शहर से संबंधित है?

  • (A) पुणे
  • (B) कोच्ची
  • (C) मुम्बई
  • (D) मैसूर

    Categories: India GK