MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 8 कर चले हम फ़िदा with Answers
Question 1.
देश को किस पर नाज़ है ?
(a) दुश्मन पर
(b) सैनिको पर
(c) धन पर
(d) किसी पर नहीं
Answer
Answer: (d) किसी पर नहीं
Question 2.
सैनिकों के जीवन की चुनौतियाँ कब बढ़ जाती हैं?
(a) जब वो बॉर्डर पर जाता है
(b) जब वर्दी पहनता है
(c) जब लडता है
(d) जब सैनिक की शादी हो जाती है
Answer
Answer: (d) जब सैनिक की शादी हो जाती है
Question 3.
सेनिको ने अपने देश की रक्षा के लिये क्या दिया ?
(a) गीत गाये
(b) प्राण दिये
(c) संघर्ष किया
(d) बंदूकें चलाईं
Answer
Answer: (b) प्राण दिये
Question 4.
गीतकार इस गीत के माध्यम से देशवासियों को क्या कहना चाह रहा है ?
(a) देश प्रेम का भाव उत्पन्न करना चाह रहा है
(b) गीत गाने को
(c) सेनिक बनने को
(d) सभी
Answer
Answer: (a) देश प्रेम का भाव उत्पन्न करना चाह रहा है
Question 5.
सेनिको के लिये जशन क्या है ?
(a) देश भक्ति
(b) देश भक्ति के गीत
(c) देश के लिये लडना
(d) शहादत
Answer
Answer: (d) शहादत
Question 6.
दुश्मन रूपी रावण को रोकने के लिये क्या करना होगा ?
(a) प्रार्थना
(b) हथियार उठाने होंगे
(c) दुश्मन को मारना होगा
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (c) दुश्मन को मारना होगा
Question 7.
सीता का दामन से क्या भाव है ?
(a) देश की धरती
(b) देश की नारी
(c) देश की शान
(d) साड़ी का पल्लू
Answer
Answer: (a) देश की धरती
Question 8.
जिन्दगी का मौत से गले मिलना का क्या भाव है ?
(a) आत्म हत्या करनी
(b) अपनी खुशी को मारना
(c) सभी
(d) आत्म्बलिदान देना
Answer
Answer: (d) आत्म्बलिदान देना
Question 9.
इस गीत मे धरती की तुलना किस से की गयी है ?
(a) माँ से
(b) नारी से
(c) दुल्हन से
(d) चाँद से
Answer
Answer: (c) दुल्हन से
Question 10.
जान देने की रुत्त से क्या भाव है ?
(a) मरने क सही समय
(b) देश की रक्षा के लिये जान कुर्बान करने क सुअवसर
(c) बलिदान क समय
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (b) देश की रक्षा के लिये जान कुर्बान करने क सुअवसर
Question 11.
जीवन मे कौन सा समय बार बार आता है ?
(a) मरने का
(b) बलिदान करने का
(c) बचपन का
(d) जीवित रहने का
Answer
Answer: (d) जीवित रहने का
Question 12.
साँस थमती गई से क्या भाव है ?
(a) मौत का नजदीक होना
(b) बर्फ़् के पास होना
(c) बहुत थण्ड होना
(d) हैरान होते गए
Answer
Answer: (a) मौत का नजदीक होना
Question 13.
कैफ़ी आजमी के कविता संग्रहो के नाम बताये |
(a) झङ्कार
(b) आखिर ए शब
(c) आवारा सजदे
(d) सभी
Answer
Answer: (d) सभी
Question 14.
कैफ़ी आजमी के कितने कविता संग्रह प्रकाशित हुए ?
(a) 4
(b) 3
(c) 7
(d) 5
Answer
Answer: (d) 5
Question 15.
कैफ़ी आजमी का जन्म कब और कहाँ हुआ ?
(a) 1719 मे आजम नगर मे
(b) 1819 मे अभय्पुर मे
(c) 1919 मे आजम गढ मे
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (c) 1919 मे आजम गढ मे
Question 16.
कवि अपने साथियों को क्या सलाह देता है?
(a) शत्रु से डर कर भाग जाने की
(b) शत्रु का मुकाबला न करने की
(c) शत्रु से हार मान लेने की
(d) सिर पर कफ़न बाँधने की
Answer
Answer: (d) सिर पर कफ़न बाँधने की
Question 17.
‘साथियो’ संबोधन किसके लिए किया गया है?
(a) शत्रुओं के लिए
(b) देशवासियों के लिए
(c) नेताओं के लिए
(d) बच्चों के लिए
Answer
Answer: (b) देशवासियों के लिए
Question 18.
धरती की तुलना दुल्हन से क्यों की गई है?
(a) क्योंकि उसे मातृभूमि अत्यधिक प्रिय है
(b) क्योंकि वह धरती को अपनी माता मानता है
(c) क्योंकि वह मातृभूमि से प्यार नहीं करता
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (a) क्योंकि उसे मातृभूमि अत्यधिक प्रिय है
Question 19.
‘अब तुम्हारे हवाले’ में ‘तुम्हारे’ किसके लिए आया है?
(a) कवि के लिए
(b) नेताओं के लिए
(c) अन्य सैनिकों के लिए
(d) देशवासियों के लिए
Answer
Answer: (d) देशवासियों के लिए
Question 20.
‘सर हिमालय का हमने न झुकने दिया’ का अर्थ है
(a) हिमालय पर कब्जा नहीं होने दिया
(b) मनुष्यता
(c) शत्रु देश पर आक्रमण न कर सके
(d) प्राणों की कुर्बानी देकर देश की रक्षा की
Answer
Answer: (d) प्राणों की कुर्बानी देकर देश की रक्षा की
0 Comments