हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान

161. हिन्दी किस भाषा-परिवार की भाषा है ?

  • (A) द्रविड़
  • (B) चीनी-तिब्बती
  • (C) भारोपीय
  • (D) आस्ट्रिक

162. हिन्दी भाषा का जन्म हुआ है ?

  • (A) लौकिक संस्कृत से
  • (B) वैदिक संस्कृत से
  • (C) पालि-प्राकृत से
  • (D) अपभ्रंश से

163. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?

  • (A) क्रर्पा
  • (B) कृपा
  • (C) क्रिपा
  • (D) क्रप

164. जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्या जाने पीर पराई का अर्थ है ?

  • (A) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है
  • (B) दूसरे के कष्ट को अनुभव करना
  • (C) कठोर होना
  • (D) दयालु होना

165. जस दूल्हा तन बनी बराता का अर्थ है ?

  • (A) सभी साथी एक ही जैसे
  • (B) संगठन से ही कार्य सिद्ध होता है
  • (C) बेढंगा होना
  • (D) सुन्दर वस्तु के साथ ही सुन्दर वस्तु का मेल होना


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *