हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान
251. इनमें से भाववाचक संज्ञा कौन सा है ?
- (A) लम्बाई
- (B) सभा
- (C) घर
- (D) श्याम
252. इनमें से कौन सी शब्द पुंलिंग है ?
- (A) अदालत
- (B) गिलास
- (C) (A) और (B) दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
253. इनमें से कौन सी शब्द कर्मकारक है ?
- (A) लड़का पेड़ से गिरा।
- (B) हरि मोहन को रूपये देता है।
- (C) पेड़ से फल गिरा।
- (D) मैंने हरि को बुलाया।
254. इनमें से कौन सी शब्द समूहवाचक संज्ञा है ?
- (A) मिठास
- (B) सोना
- (C) सभा
- (D) इनमें से कोई नहीं
255. इनमें से कौन सी जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाया गया है ?
- (A) कठोरता
- (B) अपनापन
- (C) सजावट
- (D) बुढ़ापा
0 Comments