हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

66. कुरुक्षेत्र में थानेसर सिटी स्टेशन के समीप निम्नलिखित में से कौन सा प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है ?

  • (A) ढोसी तीर्थ स्थल
  • (B) ब्रह्म सरोवर
  • (C) हटकेश्वर
  • (D) पुण्डरीका सरोवर

67. हरियाणा में कैथल के कुछ दुरी पर किस महापुरुष की समाधि स्थित है जिस पर प्रत्येक वर्ष दशहरे से अगले दिन भारी मेला लगता है ?

  • (A) बाबा हरिदास की
  • (B) बाबा रामदास की
  • (C) बाबा लदाना की
  • (D) बाबा काली कमली वाले की

68. पंचवटी नामक तीर्थस्थल कहा पर स्थित है ?

  • (A) बल्ल्भगढ़ में
  • (B) पलवल में
  • (C) होडल में
  • (D) हथीन में

69. राजघाट गुरुद्वारा हरियाणा में कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) यमुनानगर में
  • (B) भिवानी में
  • (C) कुरुक्षेत्र में
  • (D) कैथल में

70. कुरुक्षेत्र जिले में वह कौन सा धार्मिक स्थल है जहाँ पर बाबा लक्ष्मण गिरी महाराज द्वारा जीवित समाधि ली गयी थी ?

  • (A) बाणगंगा
  • (B) वाल्मीकि आश्रम
  • (C) गौड़ीय मठ
  • (D) प्राची तीर्थ

    Categories: Haryana GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *