हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

111. प्रदेश में प्रचलित लोक नृत्यों में से कौन-सा नृत्य पुरुषों द्वारा किया जाता है ?

  • (A) छठी नृत्य
  • (B) खोडिया नृत्य
  • (C) डमरू नृत्य
  • (D) तीज का नृत्य

112. हरियाणा में प्रचलित धोड़ा लोकनृत्य का आयोजन प्रमुख रूप से किस अवसर पर किया जाता है ?

  • (A) फागुन माह में
  • (B) सावन माह में
  • (C) पुत्र-जन्म के अवसर पर
  • (D) विवाह के अवसर पर

113. हरियाणा में स्थानेश्वर मंदिर का पुनर्निर्माण निम्नलिखित में से किसके द्वारा करवाया गया था ?

  • (A) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा
  • (B) नरवर्धन द्वारा
  • (C) हर्षवर्धन द्वारा
  • (D) मराठा सदाशिव राव द्वारा

114. ग्यारह रुद्री शिव मंदिर हरियाणा के किस नगर में स्थित है ?

  • (A) पानीपत
  • (B) कैथल
  • (C) जींद
  • (D) हिसार

115. रोहतक जिले के बेरी गाँव के रूढ़मल मंदिर में स्थित शिवालय का निर्माण कब करवाया गया था ?

  • (A) सन 1825 में
  • (B) सन 1875 में
  • (C) सन 1892 में
  • (D) सन 1995 में

    Categories: Haryana GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *