हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

216. हरियाणा प्रदेश में वर्षा का वार्षिक औसत कितना है?

  • (A) 55 से० मी०
  • (B) 45 से० मी०
  • (C) 42 से० मी०
  • (D) 40 से० मी०

217. प्रसिद्ध वीवीपुर व नजफगढ नामक झीलें हरियाणा के किस प्राकृतिक क्षेत्र में स्थित हैं?

  • (A) शिवालिक का पहाड़ी क्षेत्र
  • (B) रेतीला क्षेत्र
  • (C) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी क्षेत्र
  • (D) मैदानी क्षेत्र

218. निम्नलिखित प्रदेशों में से कौन सा प्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा से बड़ा नहीं है?

  • (A) बिहार
  • (B) हिमाचल प्रदेश
  • (C) पंजाब
  • (D) मेघालय

219. हरियाणा में वर्ष 2014-15 में उर्वरकों का प्रयोग प्रति हेक्टेयर कितना हो गया है?

  • (A) 250 किग्रा
  • (B) 150 किग्रा
  • (C) 204 किग्रा
  • (D) 300 किग्रा

220. हरियाणा में किस जिले के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने के लिए विश्व बैंक सहायता से समन्वित जलागम विकास (कान्डी) परियोजना चलाई जा रही है?

  • (A) जिला यमुनानगर
  • (B) जिला पंचकूला
  • (C) जिला अम्बाला
  • (D) उपरोक्त सभी जिलों में

    Categories: Haryana GK