सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
71. शास्त्रीय संगीत के सिद्धान्त की विवेचना कहाँ की गई है ?
- (A) यजुर्वेद
- (B) सामवेद
- (C) ऋग्वेद
- (D) अथर्वेद
72. पण्डित भीमसेन जोशी के क्रियाकलाप का क्षेत्र क्या होता है ?
- (A) शिक्षा
- (B) साहित्य
- (C) पत्रकारिता
- (D) शास्त्रीय संगीत
73. प्राचीनतम हिन्दुस्तानी गायन शैली है ?
- (A) गजल
- (B) ध्रुपद
- (C) ठुमरी
- (D) इनमें से कोई नहीं
74. सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का सम्बन्ध है ?
- (A) बनारस घराना से
- (B) लखनऊ घराना से
- (C) जयपुर घराना से
- (D) इनमें से कोई नहीं
75. उमाकान्त और रमाकान्त गुंदेचा बंधु क्या है ?
- (A) ध्रुपद गायक
- (B) कत्थक नर्तक
- (C) सरोज संगीतज्ञ
- (D) तबला वादक
76. सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है ?
- (A) सितार
- (B) वीणा
- (C) तबला
- (D) सरोद
77. निम्नलिखित में से कौन तंत्री वाद्ययंत्र है ?
- (A) वाँसुरी
- (B) वायलिन
- (C) सारंगी
- (D) संतूर
78. निम्नलिखित में कौन-सा सुषिर वाद्ययंत्र है ?
- (A) वाँसुरी
- (B) वायलिन
- (C) सारंगी
- (D) सितार
79. जाकिर हुसैन कौन-सा वाद्ययंत्र बजाते हैं ?
- (A) सारंगी
- (B) सितार
- (C) तबला
- (D) इनमें से कोई नहीं
80. निम्नलिखित में कौन विश्वविख्यात बांसुरी वादक है ?
- (A) पंडित रविशंकर
- (B) हरिप्रसाद चौरसिया
- (C) जाकिर हुसैन
- (D) शिवकुमार शर्मा
0 Comments