सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर
21. बिहू निम्नलिखित में से किसका लोकप्रिय उत्सव है ?
- (A) असम
- (B) उड़ीसा
- (C) बिहार
- (D) बंगाल
22. विवेकानन्द रॉक मेमोरियल कहाँ स्थित है ?
- (A) अण्डमान निकोबार
- (B) लक्षद्वीप
- (C) केरल
- (D) तमिलनाडु
23. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में उल्लेख सबसे पहले किसने किया था ?
- (A) सुभाषचन्द्र बोस
- (B) जवाहरलाल नेहरू
- (C) बल्ल्भभाई पटेल सी
- (D) इनमें से कोई नहीं
24. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
- (A) नई दिल्ली में
- (B) लन्दन में
- (C) बम्बई में
- (D) इनमें से कोई नहीं
25. देश का लोह पुरुष किसे कहा जाता है ?
- (A) सरदार पटेल
- (B) पं. जवाहरलाल नेहरू
- (C) महात्मा गांधी
- (D) लोकमान्य तिलक
26. महात्मा गांधीजी को ‘अधनंगा फकीर’ किसने कहा ?
- (A) हिटलर
- (B) जिन्ना
- (C) चर्चिल
- (D) माउण्टबेटन
27. महात्मा गांधी निम्नलिखित में से किनसे अधिक प्रभावित थे ?
- (A) बर्नार्ड शा
- (B) लिओ टॉलस्टॉय
- (C) कार्ल मार्क्स
- (D) इनमें से कोई नहीं
28. महात्मा गांधी का जन्म हुआ था ?
- (A) 1859
- (B) 1869
- (C) 1879
- (D) 1889
29. पंजाब केसरी के नाम से विख्यात थे ?
- (A) रजनीत सिंह
- (B) गुरु गोविन्द सिंह
- (C) गुरु नानक
- (D) लाला राजपत राय
30. निम्नलिखित में से कौन सी गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
- (A) सुवर्ण रेखा
- (B) सोन
- (C) गण्डक
- (D) कोसी
0 Comments