सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर
151. एलायंस एयर निम्नलिखित में से किसके पूर्ण स्वामित्व वाली कम्पनी है ?
- (A) इण्डियन एयरलाइन्स
- (B) सहारा एयरवेज
- (C) जेट एयरवेज
- (D) एयर इण्डिया
152. निजी क्षेत्र में देश का पहला अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ निर्माणाधीन है ?
- (A) कोच्चि
- (B) गुवाहाटी
- (C) मोपा
- (D) हैदराबाद
153. भारत की अन्तर्राष्ट्रीय विमान सेवा है ?
- (A) सहारा एयर
- (B) इण्डियन एयरलाइन्स
- (C) एयर इण्डिया
- (D) एलायंस एयर
154. ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनबायी ?
- (A) अकबर
- (B) जहाँगीर
- (C) शाहजहाँ
- (D) शेरशाह
155. स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना किससे सम्बन्धित है ?
- (A) सड़क परिवहन
- (B) वायु परिवहन
- (C) जल परिवहन
- (D) रेल परिवहन
156. पूर्व – पश्चिम एवं उत्तर दक्षिण एक्सप्रेस राजमार्ग एक-दूसरे को काटते हैं ?
- (A) ग्वालियर
- (B) सागर
- (C) भोपाल
- (D) झांसी
157. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 7 कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
- (A) 4
- (B) 5
- (C) 6
- (D) 7
158. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा के गैर परम्परागत स्त्रोत की श्रेणी में आता है ?
- (A) कोयला
- (B) बायो गैस
- (C) प्राकृतिक गैस
- (D) पेट्रोलियम
159. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का परम्परागत स्त्रोत नहीं है ?
- (A) प्राकृतिक गैस
- (B) खनिज तेल
- (C) भूतापीय ऊर्जा
- (D) कोयला
160. निम्नलिखित में से किस प्रकार की ऊर्जा से सबसे कम वायु प्रदूषण होता है ?
- (A) जलीय ऊर्जा
- (B) तापीय ऊर्जा
- (C) नाभिकीय ऊर्जा
- (D) सौर ऊर्जा
0 Comments