सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर
181. लोकनृत्य राहुल का संबंध उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस एकक्षेत्र से है ?
- (A) पूर्वी क्षेत्र से
- (B) मध्य क्षेत्र से
- (C) बुन्देलखण्ड क्षेत्र से
- (D) पश्चिमी क्षेत्र से
182. नृत्य नाटक सूरदास एवं शंकरिया किस पेशेवर जाति से संबंध रखते हैं ?
- (A) पातर
- (B) भवाई
- (C) नट
- (D) भाण्ड
183. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
- (A) आल्हा -महोबा
- (B) कजरी-मिर्जापुर
- (C) बिरहा – कन्नौज
- (D) रसिया – बरसाना
184. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है ?
- (A) नकल – बिहार
- (B) अंकियानाट – असम
- (C) तमाशा – उड़ीसा
- (D) इनमें से कोई नहीं
185. निम्नलिखित में से कौन नृत्य विद्या से संबंधित नहीं है ?
- (A) चाचरी
- (B) चैती
- (C) बिहू
- (D) घूमर
186. लोक नृत्य करने वाले को कहते हैं ?
- (A) लौकिक
- (B) लोक नायक
- (C) लोक नर्तक
- (D) लोगों के साथ नाचना
187. भारतीय लोक नृत्य नहीं है ?
- (A) घूमर
- (B) डांडिया
- (C) गरबा
- (D) कथकली
188. छपेली लोक नृत्य संबंधित है ?
- (A) अरुणाचल प्रदेश
- (B) हिमाचल प्रदेश
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) आंध्र प्रदेश
189. निम्नलिखित नृत्यों में से गुजरात से संबंध रखने वाला नृत्य कौन-सा है ?
- (A) डांडिया
- (B) कुचीपुड़ी
- (C) बॉस नृत्य
- (D) बिदेशिया
190. किस भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए स्पीड पे(Speed Pay) की सेवा शुरू की है?
- (A) वोडाफोन
- (B) बीएसएनएल(BSNL)
- (C) आइडिया सेल्युलर
- (D) भारती एयरटेल
0 Comments