शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी

 

451. छोटे बच्चें के लोए विद्यालय में दोपहर के भोजन क्यों आवश्यक होती है ?

  • (A) बच्चे बार-बार खाने के आदि होते है
  • (B) बच्चों की सुस्ती दूर हो जाती है
  • (C) बच्चों को कुछ पौष्टिक भोजन मिल जाता है
  • (D) दोपहर के भोजन के लालच में बच्चे स्कूल से गैरहाजिर नहीं होते

452. शिक्षक अभिवावक संघ की बैठक कब होनी चाहिए ?

  • (A) परीक्षा-फल घोषित हो जाने के बाद
  • (B) वार्षिक उत्सव आदि के अवसर पर
  • (C) समय-समय पर
  • (D) छात्रों की नई भर्ती होने के बाद

453. शिक्षक को समय पर पाठशाला में आ जाना चाहिए, इसका एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि ?

  • (A) छात्र भी समय पर पाठशाला आयेंगे
  • (B) छात्र समय की पाबंदी को सीख ग्रहण करेंगे
  • (C) छात्र समय पर आने वाले शिक्षकों का सम्मान करते हैं
  • (D) ये सभी

454. किस किस्म के प्रश्न को आप सबसे अधिक प्रबोधक मानते हैं ?

  • (A) जो बच्चों का ध्यान आकृष्ट करे
  • (B) जो अगली परीक्षा में आने वाला हो
  • (C) जो सीधा सटीक हो
  • (D) जो समस्या प्रधान हो और हल ढूंढ़ने को प्रेरित करे

455. निम्नलिखित में कौन-सा कार्य ऐसा है, जिसे छात्र पढ़कर समझने की बजाय हाथ से करके बेहतर सीख सकते हैं ?

  • (A) किसी मकान में बिजली की घण्टी लगाना
  • (B) बीज बोकर पौधे उगाना
  • (C) मकान में बिजली का फ्यूज बांधना
  • (D) ये सभी

456. कक्षा के लिए पाठ-योजना तैयार करते समय अध्यापक को मुख्यतः किस बात का ध्यान रखना चाहिए ?

  • (A) प्रकरण के लिए निर्धारित शिक्षण उद्देश्य प्राप्त हो जाए
  • (B) पाठ्यचर्या के लक्ष्य पूरे हों
  • (C) कक्षा के औसत दर्जे के छात्रों को लाभ हो
  • (D) ये सभी

457. हर्बर्ट नामक विद्वान सम्पूर्ण ज्ञान को ?

  • (A) खण्डों में विभाजित मानते थे
  • (B) भावानुभूति मानते थे
  • (C) एक इकाई मानते थे
  • (D) विषयों में विभाजित मानते थे

458. प्रोजेक्ट शिक्षण विधि छात्र को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करती है क्योंकि ?

  • (A) यह व्यक्तिगत विभिन्नताओं को स्वीकार करती है
  • (B) यह तर्क विचार और वाद-विवाद का अवसर प्रदान करती है
  • (C) इसमें छात्र के ज्ञान का आधार उसका निजी अनुभव होता है
  • (D) यह छात्र की अंतर्निहित शक्तियों का विकास करती है

459. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की एक विशेषता यह है कि ?

  • (A) उनका मापन प्रायः स्थिर होता है
  • (B) इसको जांचने में परिश्रम, धैर्य और बुद्धि की आवश्यकता होती है
  • (C) इनको जांचने में अपेक्षाकृत अधिक समय लगता है
  • (D) ये प्रतिभावान और मन्दबुद्धि छात्रों के बीच अन्तर नहीं स्पष्ट करते

460. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के सम्बन्ध में कौन-सी बात सही है ?

  • (A) इन प्रश्नों का निर्माण अति सरल है
  • (B) ऐसे प्रश्नों के माध्यम से पाठ्यक्रम के बहुत बड़े भाग सम्मिलित किया जा सकता है
  • (C) इनके द्वारा छात्रों के मौलिक चिन्तन का पता लगता है
  • (D) इनके द्वारा छात्रों की अभिव्यंजना शक्ति का पता लगता है


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *