शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी

 

161. शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के सम्बन्ध में आपके विचार में ?

  • (A) शिक्षकों का यूनियन होना चाहिए
  • (B) शिक्षकों के अधिकारों का सम्मान हमेशा से होता रहा है
  • (C) शिक्षक के अधिकारों की रक्षा समाज की जिम्मेदारी है
  • (D) शिक्षक अधिकार एक्ट होना चाहिए

162. शिक्षण समस्याओं को हल करने की जिम्मेदारी आपके अनुसार किसकी होनी चाहिए ?

  • (A) प्रधानाध्यापक की
  • (B) अभिभावकों की
  • (C) शिक्षकों की
  • (D) किसी की भी नहीं

163. असामाजिक लोगों के साथ आपका व्यवहार होता है ?

  • (A) मिलनसार के रूप में
  • (B) सुधारक के रूप में
  • (C) आलोचक के रूप में
  • (D) सामान्य के रूप में

164. दुःख हो या सुख लोगों को रहना चाहिए, आपका मत है ?

  • (A) दुःख में दुखी
  • (B) सदैव हँसते रहना चाहिए
  • (C) दोनों ही स्थिति में एकसमान
  • (D) सुख में खुशी

165. लड़कियों को उतनी ही शिक्षा देनी चाहिए जितनी शिक्षा के द्वारा वे ?

  • (A) कुशल गृहिणी का दायित्व निभा सकें
  • (B) आत्मनिर्भर बन सकें
  • (C) बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा दे सकें
  • (D) एक सफल सहायक शिक्षक बन सकें

166. अच्छे पारिवारिक परिवेश वाले बच्चे ही आगे बढ़ पाते हैं इस संदर्भ में आपका मत है कि :

  • (A) इनके बच्चों में सभी सुख-सुविधाएं मौजूद रहती हैं
  • (B) इनके बच्चों के ऊपर कोई बोझ नहीं रहता
  • (C) अच्छे पारिवारिक परिवेश में क्लेश नहीं मिलता
  • (D) इनके बच्चे अच्छे लोगों के संपर्क में रहता हैं

167. किसी कार्य योजना को बनाते समय बहुत सी बातों को तब की तब सोची जायेगी उक्ति पर छोड़ा जाता है इस पर आप क्या सोचते हैं ?

  • (A) एक निराशावादी विचार
  • (B) एक मूर्खतापूर्ण विचार
  • (C) एक श्रेष्ठतम विचार
  • (D) एक आशावादी विचार

168. किसी कार्य को करने से पहले उसकी योजना बनाने के संबंध में, आपका विचार है ?

  • (A) समय का अपवव्य है
  • (B) कार्य की सफलता का द्योतक है
  • (C) एक व्यक्तिगत विचार है
  • (D) समय का सदुपयोग है

169. छात्रों में असामाजिक गुण विकसित होते हैं आपका विचार है ?

  • (A) विद्यालय के परिसर में
  • (B) शिक्षकों तथा अभिभावकों के दण्डात्मक उपचार से
  • (C) घर की चारदीवारी के अंदर
  • (D) बुरी संगत में

170. जटिल समस्याएं आपको प्रेरित करती हैं ?

  • (A) आत्मविश्वास पैदा करने के लिए
  • (B) अधिक कार्य करने के लिए
  • (C) निराश करने के लिए
  • (D) कम कार्य करने के लिए


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *