शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी

 

171. विद्यालय में अनुशासनहीनता उत्पन्न होने का कारण आप मानते हैं कि ?

  • (A) गरीबी व बेरोजगारी
  • (B) शिक्षा-प्रणाली में विषमता
  • (C) शिक्षा पदाधिकारियों का आये दिन तबादला
  • (D) अध्यापकों में जिम्मेदारी का आभाव

172. छोटी उम्र के बच्चों को अधिक योग्य बनाने के लिए आपको किस तरह का व्यवहार करना चाहिए ?

  • (A) उन्हें कड़ी मेहनत के लिए कहना चाहिए
  • (B) उन्हें अच्छे वातावरण में रखना चाहिए
  • (C) उन्हें दूसरों की नकल करने से बचाना चाहिए
  • (D) उन्हें अधिक लाड़-प्यार करना चाहिए

173. किसी व्यक्ति का चरित्र सबसे ज्यादा प्रभावित होता है, आप क्या मानते हैं ?

  • (A) पारिवारिक परिवेश से
  • (B) छात्रावास के परिवेश से
  • (C) मित्रों के साथ रहने से
  • (D) विद्यालय परिवेश से

174. समाज में छात्रों की भागीदारी किस प्रकार की वांछनीय है, आपका विचार है ?

  • (A) परस्पर सहयोग की आकांक्षा
  • (B) रचनात्मक सहयोग की भावना
  • (C) अनुदेशात्मक सहयोग की भावना
  • (D) क्रियाशीलात्मक सहयोग की भावना

175. अपने बच्चों का व्यवसाय चुनने के लिए आप निम्न में से किस विचार से सहमत होंगे ?

  • (A) क्योंकि बच्चा तो बच्चा है उसके पास बड़ों जैसा अनुभव कहां है
  • (B) बच्चों को उनकी रूचि व क्षमता के अनुसार के अनुसार व्यवसाय चुनने की स्वतंत्रता है
  • (C) बच्चों को व्यवसाय चुनने के लिए अभिभावकों के साथ विचार-विमर्श करना चाहिए
  • (D) ये सभी

176. न्यायालय ने कक्षा में बच्चों को शारीरिक दंड देने पर रोक लगा दी है, आप सोचते हैं ?

  • (A) न्यायालय का फैसला उपयुक्त है
  • (B) इससे अनुशासनहीनता की समस्या उत्पन्न होगी
  • (C) न्यायालय ने शारीरिक दंड पर रोक लगाकर बच्चों को बिगाड़ने का काम किया है
  • (D) इसमें विरोधाभास है

177. आजकल समाज में शिक्षक को पहले जैसी प्रतिष्ठा प्राप्त नहीं है, उस प्रतिष्ठा को पुनः प्राप्त करने के लिए आपका विचार अपेक्षित है ?

  • (A) शिक्षक ट्यूशन के पेशे को छोड़ें
  • (B) शिक्षक अपने कर्त्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन करें
  • (C) शिक्षक अपने आचरण में सुधार लाएं
  • (D) ये सभी

178. यदि शिक्षक कहे कि मैं जो करता हूँ उसकी और ध्यान मत दो, मैं जो कहता हूँ उस पर आचरण करो तो समाज पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ?

  • (A) शिक्षक पर संदेह होगा
  • (B) समाज शिक्षक का अनुसरण करेगा
  • (C) समाज दिशाहीन हो जायेगा
  • (D) वह शिक्षक कहलाने के लायक है

179. यदि कोई छात्र ईमानदारीपूर्वक कार्य नहीं करे तो आप ?

  • (A) ईमानदारी छात्रों को पुरस्कृत करके उसे शर्मिन्दा करेंगे
  • (B) छात्र के अभिभावक को सूचित करेंगे
  • (C) सख्त दण्ड देकर उसे ईमानदारीपूर्वक कार्य करने के लिए बाध्य करेंगे
  • (D) ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है, उसे बतलायेंगे

180. आपके छोटे भाई-बहन समय का सही उपयोग नहीं करते हैं तथा पढ़ने के समय टी. वी. देखने हैं आप ?

  • (A) उन्हें देखने से मन करेंगे
  • (B) उन्हें समझायेंगे कि समय का सदुपयोग करें
  • (C) उन्हें समझायेंगे कि समय का सदुपयोग करें
  • (D) उन्हें समझायेंगे कि पढ़ने के समय टी. वी. न देखें


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *