शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी
331. शिक्षा के स्वरूप के सम्बन्ध में आपका क्या विचार है ?
- (A) शिक्षा सभी को मिलनी चाहिए
- (B) शिक्षा ऐसी हो जो व्यक्ति को आगे चलकर स्वावलम्बी बनाये
- (C) शिक्षा ऐसी हो जो देश के सभी नागरिकों को एक सूत्र में वांध सके
- (D) ये सभी
332. आप कक्षा में पढ़ा रही हैं, उस समय आचार्य द्वारा बुलाए जाने पर आप ?
- (A) तुरन्त उनके पास चल देंगी
- (B) घण्टा समाप्ति के बाद ही जायेंगी
- (C) एक स्लिप पर परिस्थिति लिखकर भेजेंगी
- (D) स्पष्ट मना कर देंगी
333. एक अध्यापक के रूप में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन में आप ?
- (A) सक्रिय भाग लेंगे
- (B) अभिभावकों को सावधान रहने के लिए कहेंगे
- (C) स्कूल की गलत नीतियों का भण्डाफोड़ करेंगे
- (D) प्रधानाचार्य का पक्ष प्रस्तुत करेंगे
334. आपको एक विचार गोष्ठी में जाना है तथा कक्षा में महत्त्वपूर्ण पाठ का अध्यापन भी करना है, तो आप ?
- (A) विचार गोष्ठी में नहीं जायेंगे
- (B) किसी सहयोगी को पढ़ाने के लिए कहकर चले जायेंगे
- (C) विचार गोष्ठी के उपरान्त आकर बच्चों को अतिरिक्त समय में पढ़ायेंगे
- (D) विद्यालय से अवकाश ले लेंगे
335. विद्यालय में अपना निश्चित स्थान बनाने के लिए शिक्षक को चाहिए कि वह ?
- (A) छात्रों को अपने पक्ष में कर ले
- (B) अपने उत्तरदायित्व में आस्था रखे
- (C) अपने अधिकारियों के संपर्क में रहे
- (D) साथियों का बड़ा समूह बना ले
336. अध्यापकों को नियमित रूप से समाचार पत्र और पत्रिकाएं पढ़नी चाहिए जिससे वे ?
- (A) अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकें
- (B) छात्रों को समसामयिक ज्ञान दे सकें
- (C) अपना बढ़ा हुआ जीवन स्तर दिखा सकें
- (D) अपने समय का सदुपयोग कर सकें
337. आप विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं, कुछ साथी आपकी दबी जुबान से आलोचना करते हैं, तो आप ?
- (A) आत्म निरीक्षण करेंगे
- (B) आलोचना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे
- (C) अपने कुछ साथियों से खिलाफत करने वालों को जवाब देने को कहेंगे
- (D) चुपचाप अपना काम करेंगे
338. एक विद्यार्थी के असामाजिक व्यवहार को सुधारने के लिए कौन-सा कार्य नहीं करना चाहिए ?
- (A) दूसरे विद्यार्थी से कहना कि वह उसके साथ न रहे
- (B) विद्यार्थी से समस्या पर विचार करना
- (C) उसको परामर्शदाता के पास भेजना
- (D) उसके परिवार के सदस्यों से बात करना
339. आपके विद्यालय में कुछ शिक्षक ट्यूशन को अपना व्यवसाय सकझते हैं तो आप इस स्थिति में क्या करेंगे ?
- (A) उससे होने वाली हानियों को बतायेंगे
- (B) स्वयंभी उस समूह में शामिल हो जायेंगे
- (C) प्राचार्य से रिपोर्ट करेंगे
- (D) उससे कोई मतलब नहीं रखेंगे
340. अगर कोई आपके कार्यों में बार-बार बाधा डालने की कोशिश करता है तो आप ?
- (A) सामान्य ढंग से लेते हैं
- (B) उससे इसका कारण पूछकर प्रत्युत्तर देते हैं
- (C) उसे मना करने की कोशिश करते हैं
- (D) इसे गंभीरता से लेते हैं