विश्व से संबन्धित सामान्य ज्ञान- World GK In Hindi

आज कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC
इत्यादि सभी परीक्षाओं में World GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
यहाँ कई विषयों के बारे में दुनिया भर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके
World GK ज्ञान के लिए बहुत जरूरी है।

Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।
181. जोहोर जलडमरूमध्य किन दो देशों को अलग करता है?
  • (A) सिंगापुर व मलेशिया
  • (B) दक्षिण कोरिया व जापान
  • (C) सिंगापुर व इंडोनेशिया
  • (D) डेनमार्क व स्वीडन

182. मकरान निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?

  • (A) बंगाल की खाड़ी
  • (B) भूमध्य सागर
  • (C) हिन्द महासागर में श्रीलंका के दक्षिणी तट में
  • (D) अरब सागर

183. वखान कॉरिडोर किन दो देशों के बीच थल सीमा का निर्माण करता है?

  • (A) अफ़ग़ानिस्तान व उज्बेकिस्तान
  • (B) अफ़ग़ानिस्तान व ताजीकिस्तान
  • (C) अफ़ग़ानिस्तान व चीन
  • (D) अफ़ग़ानिस्तान व किर्गिजस्तान

184. समुद्रतल से अंटार्कटिका की औसत ऊंचाई कितनी है?

  • (A) 5,500 फीट
  • (B) 4,500 फीट
  • (C) 7,500 फीट
  • (D) 6,500 फीट

185. चुकची सागर कहाँ पर स्थित है?

  • (A) उत्तरी अटलांटिक महासागर
  • (B) पश्चिमी प्रशांत महासागर
  • (C) आर्कटिक महासागर
  • (D) दक्षिणी प्रशांत महासागर

    Categories: World GK