राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
216. राजस्थान का एकमात्र ग्रीष्मकालीन प्रवास स्थल कहाँ स्थित है ?
- (A) तारागढ़ के सुदृढ़ दुर्ग में
- (B) उदयपुर में
- (C) कांकरोली में
- (D) माउण्ट आबू में
217. राजस्थान पर्यटन विकास निगम का मुख्यालय कहाँ है ?
- (A) आमेर
- (B) उदयपुर
- (C) जयपुर
- (D) अजमेर
218. जैसलमेर का प्राचीन नाम था ?
- (A) सत्यपुर
- (B) आमेर
- (C) माड़
- (D) मेद
219. जैसलमेर नगर के संस्थापक हैं ?
- (A) अजय पाल
- (B) राव जोधाजी
- (C) राव बीकाजी
- (D) राव जैसल
220. आमेर का किला किस वर्ष निर्मित हुआ ?
- (A) 1020 ई.
- (B) 1100 ई.
- (C) 1150 ई.
- (D) 1250 ई.
0 Comments