मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

251. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा बिहार – इन तीनों राज्यों की संयुक्त परियोजना किस बांध पर आधारित है?

  • (A) कर्मनाशा नदी के बैतूल बांध पर
  • (B) सोन नदी के बाणसागर बांध पर
  • (C) रिहन्द नदी के रिहन्द बांध पर
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

252. मध्य प्रदेश में गेंहू की पैदावार किन क्षेत्रों में अधिकतम होती है?

  • (A) दक्षिणी क्षेत्र
  • (B) उत्तरी तथा पश्चिमी क्षेत्र
  • (C) बघेलखंड का पठार क्षेत्र
  • (D) मध्य क्षेत्र

253. महू में सैनिक विदौह कब भड़का था?

  • (A) 1 अगस्त, 1857
  • (B) 1 जुलाई, 1857
  • (C) 18 जुलाई,1857
  • (D) 28 जुलाई, 1957

254. तंदुला एवं सुखा नदियों के संगम पर दो बांध बनाकर निकाली गई नहर का नाम क्या है?

  • (A) राजपुर नहर
  • (B) तंदुला नहर
  • (C) शिवनगर नहर
  • (D) टेकारी नहर

255. बेतवा घाटी विकास योजना के अंतर्गत निकाली गई नहर का क्या नाम है?

  • (A) लंगटपुर नहर
  • (B) हलाली नहर
  • (C) सिंगापुर नहर
  • (D) पनचानपुर नहर

    Categories: MP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *