मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
266. 15 वीं सदी में ग्वालियर पर किस वंश के शासक का अधिकार था?
- (A) कुषाण वंश
- (B) तोमर वंश
- (C) नाग वंश
- (D) शुंग वंश
267. तात्या टोपे को मध्य प्रदेश के किस स्थान पर फांसी दी गई थी?
- (A) शिवपुरी
- (B) ग्वालियर
- (C) सागर
- (D) शिवनगर
268. प्रसिद्ध उदयगिरि गुफा कहां है?
- (A) धार
- (B) जबलपुर
- (C) होशंगाबाद
- (D) विदिशा
269. चौथी-पांचवीं शताब्दी में चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वितीय ने किस नगर, जो अभी भी मध्य प्रदेश में है, को अपनी राजधानी बनाया था?
- (A) विदिशा
- (B) उज्जयनी
- (C) भोपाल
- (D) ग्वालियर
270. मालवा के शासक राजा भोज ने अपनी राजधानी किस स्थान पर बनवाई थी?
- (A) होशंगाबाद
- (B) विदिशा
- (C) धार
- (D) भोपाल
0 Comments