मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

276. मध्य प्रदेश शासन द्वारा सुगम संगीत के लिए दिए जाने वाले एक लाख रुपए के राष्ट्रीय पुरस्कार का नाम बताइए?

  • (A) रजनी शर्मा पुरस्कार
  • (B) तानसेन पुरस्कार
  • (C) लतामंगेशकर पुरस्कार
  • (D) उस्ताद अलाउद्दीन खां पुरस्कार

277. साहित्य सृजन के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कौन सी फेलोशिप दी जाती है?

  • (A) के. बी. फेलोशिप
  • (B) मुक्तिबोध फेलोशिप
  • (C) अमृता शेरगिल फेलोशिप
  • (D) रजनी शर्मा फेलोशिप

278. हिन्दी काव्य में छायावाद के प्रवर्तक कवि कौन माने जाते हैं?

  • (A) मुकुटधर पांडे
  • (B) त्रिभुवन पांडे
  • (C) लोचन प्रसाद पांडे
  • (D) दिनेश पांडे

279. पुरस्कृत पुस्तक ‘काला जल’ तथा ‘शाल वनों के द्वीप’ के लेखक कौन हैं?

  • (A) उपेन्द्र सिंह
  • (B) शानी
  • (C) उदय शंकर सिंह
  • (D) अरुण कुमार सिंह

280. गोंडी ग्रामर (गोंड आदिवासियों की भाषा) के रचयिता कौन थे?

  • (A) ग्रियर्सन तथा चेट्रन विशप
  • (B) सुधीर सिंह
  • (C) मेजर बेट्टी
  • (D) उपयुक्त सभी

    Categories: MP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *