मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
281. वह कौन सा क्षेत्र है, जहां गोंड आदिवासी रहते हैं?
- (A) मालवा का पठार
- (B) विध्य-सतपुड़ा पर्वत श्रेणीयां
- (C) मध्य भारत का पठार
- (D) बुंदेलखंड का पठार
282. मध्य प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला क्रिक्रेट खिलाड़ी कौन है?
- (A) अल्का सिंह
- (B) सरिता शर्मा
- (C) रेखा सिंह
- (D) राजेश्वरी ढोलकिया
283. स्निग्धा मेहता किस खेल की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हैं?
- (A) बैडमिंटन
- (B) हाॅकी
- (C) वाॅलीबाल
- (D) टेबल टेनिस
284. मध्य प्रदेश के एकमात्र आदिवासी मुख्यमंत्री कौन थे, जो मात्र तेरह दिनों तक ही इस पद पर रहे?
- (A) श्री वीरेन्द कुमार सकलेचा
- (B) श्री भगवन्तराव मण्डलोई
- (C) डा. कैलाशनाथ काटजू
- (D) राजा नरेशचन्द्र
285. उत्तर पूर्वी रेलवे का वैगन वर्कशाप कहां स्थित है?
- (A) कटनी
- (B) भोपाल
- (C) जबलपुर
- (D) उपयुक्त सभी स्थानों पर
0 Comments