मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

381. मध्य प्रदेश की कौन सी झील एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है?

  • (A) जवाहर सागर
  • (B) गांधी सागर
  • (C) गोविन्द सागर
  • (D) राणा प्रताप सागर

382. बाघ की गुफाएं किस लिए प्रसिद्ध हैं?

  • (A) शैल चित्र के लिए
  • (B) बाघों के लिए
  • (C) प्राचीन मूर्तियं के लिए
  • (D) भूल-भुलैया के लिए

383. मध्य प्रदेश का एकमात्र स्टाक एक्सचॆंज इन्दौर में है। इसे किस वर्ष स्थापित किया गया?

  • (A) 1930
  • (B) 1937
  • (C) 1948
  • (D) 1954

384. मध्य प्रदेश में किसानों के लिए ‘जल जीवन’ नामक एक सामूहिक सिंचाई योजना चालू है। इसमें सरकार कितना प्रतिशत अनुदान देती है?

  • (A) 25 प्रतिशत
  • (B) 50 प्रतिशत
  • (C) 60 प्रतिशत
  • (D) 75 प्रतिशत

385. निम्नलिखित में से कौन मध्य प्रदेश में टेबल टेनिस की प्रसिद्ध राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी है?

  • (A) देवरस
  • (B) तपड़िया
  • (C) रीता जैन
  • (D) रजनी शर्मा

    Categories: MP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *